पाकिस्तान की शीर्ष जांच एजेंसी एफआईए को इंटरपोल को पूर्व सैन्य शासक जनरल परवेज मुशर्रफ के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी करने की बाबत पत्र लिखने का निर्देश दिया गया है ताकि मुकदमे की सुनवाई के लिए उन्हें देश वापस लाया जा सके। गृह मंत्री रहमान मलिक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एक सरकारी समारोह के इतर मलिक ने संवाददाताओं को बताया कि रेड कार्नर नोटिस जारी करवाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और फेडरल इनवेस्टिगेटिव एजेंसी अगले कुछ दिन में इंटरपोल से संपर्क करेगी ताकि पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो हत्याकांड में कथित संलिप्तता के मामले में मुकदमे का सामना करने के लिए उन्हें गिरफ्तार कर पाकिस्तान लाया जा सके।
उन्होंने कहा, ‘हमने प्रक्रिया शुरू कर दी है और इंटरपोल द्वारा जारी रेड कार्नर नोटिस के जरिए हम जल्द ही मुशर्रफ को देश लाएंगे।’ वर्ष 2009 के बाद से ही लंदन और दुबई में स्व निर्वासन में रह रहे मुशर्रफ ने इन आरोपों से इनकार किया है कि वह भुट्टो हत्याकांड में किसी भी तरह से शामिल थे। साथ ही उन्होंने कहा है कि वह मुकदमे का सामना करने के लिए तैयार हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें