बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और जगन्नाथ मिश्र सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए. करोड़ों रुपये के चारा घोटाले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और जगन्नाथ मिश्र मंगलवार को रांची के केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) न्यायाधीश पी के सिंह की विशेष अदालत में पेश हुए. ये दोनों पूर्व मुख्यमंत्री अपना बयान दर्ज कराने के लिए अदालत में उपस्थित हुए.
चाईबासा कोषागार से फर्जी तरीके से 37 करोड़ रुपये निकाले जाने से संबंधित एक मामला 1996 में दर्ज किया गया था. लालू प्रसाद और जगन्नाथ मिश्र सहित 46 आरोपियों के बयान मंगलवार और बुधवार को दर्ज किए जाने हैं.
चारा घोटाले में पशुपालन विभाग के चारा खरीदने से संबंधित पैसे का गबन हुआ था. उस वक्त बिहार और झारखंड अलग नहीं हुए थे. चारा घोटाले में 61 मामले दर्ज किए गए थे. इनमें झारखंड के चाईबासा कोषागार से फर्जी तरीके से 37 करोड़ रुपये निकालने का मामला शामिल है. दोनों पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और जगन्नाथ मिश्र इस घोटाले से संबंधित पांच मामलों में आरोपी हैं. उनके मामलों की सुनवाई रांची स्थित सीबीआई की अदालत में चल रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें