उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर रहे पार्टी महासचिव राहुल गांधी ने मंगलवार को जनता से कहा कि यदि वह दो दिन में बदलाव चाहती है तो कांग्रेस को वोट न दे। भदोही में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए राहुल ने कहा, "यदि आप दो दिन में उत्तर प्रदेश में बदलाव चाहते हैं तो कांग्रेस को वोट न दें। मैं दो दिन में कुछ नहीं कर सकता।" उन्होंने कहा, "आप मुझे 200 सीटें दें या चार, मैं उत्तर प्रदेश से जाने वाला नहीं हूं। मैं प्रदेश को बदल कर ही जाऊंगा, चाहे जितने साल लग जाएं। मैं भागने वालों में से नहीं हूं।"
गैर कांग्रेसी नेताओं पर गांवों में लोगों के बीच नहीं जाने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा, "समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को आपने किसी गांव में खाना खाते देखा है? क्या कमी है हमारे गांव के लोगों में?"
कांग्रेस महासचिव ने कहा, "पिछले सात साल में बुंदेलखण्ड के गरीबों और किसानों ने मुझे जितना सिखाया, उतना अमेरिका और इंगलैंड में प्रोफेसर भी मुझे नहीं सिखा पाए। जितना ज्ञान आप में है, उतना यहां के बड़े-बड़े नौकरशाहों में भी नहीं है।" अपने प्रधानमंत्री बनने की अटकलों पर राहुल ने कहा, "मीडियाकर्मी और नेता अक्सर कहते हैं कि राहुल प्रधानमंत्री कब बनेंगे? मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि राजनीति का मतलब सिर्फ पद पाना नहीं है। राजनीति का अर्थ गांवों में लोगों के बीच जाकर उनकी आवाज को आगे बढ़ाना है।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें