बिहार की एक अदालत ने 16 लोगों की हत्या के एक मामले में मंगलवार को 10 लोगों को मौत की सजा और चार लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। खगड़िया जिला के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सी़ बी़ द्विवेदी ने एक अक्टूबर 2009 के अमौसी गांव में हुए 16 लोगों की हत्या के एक मामले में सजा सुनाते हुए 14 दोषियों में से 10 लोगों को मौत की सजा तथा चार लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई। गौरतलब है कि पिछले आठ फरवरी को अदालत ने 28 आरोपियों में से 14 लोगों को इस मामले में दोषी करार दिया था जबकि 14 को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया था।
अदालत के एक अधिकारी के मुताबिक अदालत ने बोढन सदा, सिकंदर, तारिणी, सज्जन सदा, सुशील, सनातन सदा, दिलो सदा, हरिलाल सदा, राम सदा और दिलीप को जहां मौत की सजा सुनाई है वहीं घुटन सदा, लड्डू सदा, ओ.पी. महतो और उमेश महतो को उम्र कैद की सजा मुकर्रर की। उल्लेखनीय है कि एक अक्टूबर 2009 को मध्य रात्रि में मोरकाही थाना के अमौसी में कथित रूप से एक जमीन विवाद में 16 किसानों की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 28 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। इधर, सजा पाए लोगों का कहना है कि वह इस फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें