कश्मीर के उलेमा काउंसिल ने कहा है कि कश्मीर घाटी में घर से बाहर निकलने वाली लड़कियों और महिलाओं को इस्लामिक ड्रेस कोड का पालन करना होगा। इस फरमान के तहत लड़कियों को अपना सिर और चेहरा छुपाना होगा और कामकाजी महिलाओं को अपने सिर को हिजाब से ढंकना होगा। मजलिस तफौज-ए-इमान नाम की उलेमा काउंसिल ने घाटी के स्कूल और कॉलेजों को इस फरमान को लागू करने को कहा है। का फरमान, ड्रेस कोड का पालन हो
उलेमा काउंसिल के फरमान के मुताबिक निजी और सरकारी स्कूल-कॉलेजों में पर्दा किया जाए और लड़कियां अश्लील या पारदर्शी कपड़े पहनने से परहेज करें। काउंसिल ने यह फरमान मौलवी अब्बास अंसारी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद जारी किया। अंसारी ने कहा, 'हमने महिलाओं से अपील की है जब भी वे घर से बाहर जाएं सम्मानजनक ढंग से कपड़े पहनें।'
मजलिस तफौज-ए-इमान में कई अलगाववादी मुस्लिम धार्मिक गुरु भी शामिल हैं। गौरतलब है कि मजलिस तफौज-ए-इमान ने कुछ दिनों पहले कश्मीर के मुफ्ती के उस आदेश का समर्थन किया था, जिसमें मुफ्ती ने चर्च से जुड़े पांच लोगों को कश्मीर घाटी से बाहर चले जाने का आदेश दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें