बिहार के बजट में राज्य योजना व्यय में चार हजार करोड़ रुपये की वृद्धि की गई है। उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को विधानसभा में वर्ष 2012-13 का बजट पेश किया। इस वर्ष 28,000 करोड़ रुपये का राज्य योजना व्यय प्रस्तावित है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में बजट अनुमान 24 हजार करोड़ रुपये प्रस्तावित था।
विभिन्न परियोजनाओं के लिए केंद्रीय सहायता मद में 6031.73 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है जो पिछले वित्त वर्ष से 43.10 करोड़ रुपये अधिक है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें