नई दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास से कुछ दूरी पर इजरायली दूतावास की गाड़ी में धमाका हुआ है. इसमें एक राजनयिक समेत चार लोग घायल हुए हैं. इसके पीछे इस्लामी चरमपंथियों का हाथ होने से इनकार नहीं किया जा रहा है.
शुरुआत में कहा जा रहा था कि इजरायली दूतावास की इस इनोवा गाड़ी में गैस सिलिंडर था जिसमें धमाका हुआ है लेकिन खुद इजरायली अधिकारियों ने स्पष्ट किया है इसमें सिलिंडर था ही नहीं.
नई दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास के प्रवक्ता डेविड गोल्डफार्ब ने बताया कि इनोवा गाड़ी औरंगजेब रोड पर थी जब इसमें धमाका हुआ. धमाके के बाद गाड़ी में आग लग गई और एक इजरायली राजनयिक घायल हो गए. इनके अलावा चार अन्य लोग घायल हुए हैं. धमाका शक्तिशाली था क्योंकि पास से गुजर रही कुछ और गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. फॉरेंसिक टीम और दिल्ली पुलिस का दस्ता मौके पर है. इनोवा गाड़ी की जांच की जा रही है ताकि ये पता लग सके कि विस्फोट किस कारण से हुआ.
इजरायल और फलस्तीन के बीच विवाद को लेकर इजरायली दूतावास इस्लामी आतंकवादियों के हिट लिस्ट में रहे हैं. जॉर्जिया की राजधानी तिबलिसी में भी इजरायली दूतावास की गाड़ी में विस्फोट की कोशिश की गई लेकिन ये सफल नहीं हो सका. कुछ सूत्रों के मुताबिक दिल्ली की घटना में एक मोटरसाइकल सवार को हमलावर के रूप में पेश किया जा रहा है. उनके मुताबिक मोटरसाइकल सवार युवक इस गाड़ी का पीछा कर रहे थे और उन्होंने गाड़ी की खिड़की पर कुछ चिपका दिया जिससे ये धमाका हुआ.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें