यूपी में प्रथम चरण का मतदान समाप्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 फ़रवरी 2012

यूपी में प्रथम चरण का मतदान समाप्त


 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच 10 जिलों की 55 सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। निर्वाचन आयोग के मुताबिक 62 फीसदी लोगों ने इस चरण में अपने मताधिकार का उपयोग किया। इसके साथ ही 862 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम मशीनों में बंद हो गया। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने आईएएनएस को बताया कि पहले चरण में 62 फीसदी मतदान हुआ। उनके मुताबिक यह आंकड़ा और बढ़ सकता है जब पूरे के पूरे ग्रामीण इलाकों से विस्तृत जानकारी आ जाएगी।

सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शुरूआत में बारिश के कारण काफी धीमा रहा लेकिन बारिश रूकने के बाद मतदान ने गति पकड़ी और दिन बढ़ने के साथ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ नजर आने लगी। जिन 10 जिलों की 55 सीटों पर मतदान सम्पन्न हुआ उनमें सीतापुर, बाराबंकी, फैजाबाद, अम्बेडकर नगर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर और बस्ती शामिल हैं। प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है।

पहले चरण में 13,186 मतदान केंद्र बनाए गए थे जबकि और मतदान के लिए 26,000 ईवीएम का प्रयोग हुआ। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। केंद्रीय सुरक्षा बलों की 670 कम्पनियों के साथ प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) की 110 कम्पनियां, 39 हजार सिपाही, छह हजार हेडकांस्टेबल, ढाई हजार दारोगा, 20 हजार रंगरूट और 50 हजार होमगार्ड तैनात किए गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं: