चुनाव आयोग ने शनिवार को अल्पसंख्यकों के आरक्षण कोटे के मुद्दे पर दिए गए बयान को लेकर आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन मामले में केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा को दिए गए नोटिस के मामले पर सुनवाई दो मार्च तक के लिए स्थगित कर दी।
ऐसा वर्मा की ओर से आए अनुरोध पर किया गया है। आयोग ने गत सोमवार को वर्मा का पक्ष व्यक्तिगत रूप से सुनने के लिए पहले 24 फरवरी की तारीख मुकर्रर की थी, जिसे बाद में शिकायतकर्ता भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन के अनुरोध पर आगे बढ़ा कर 27 फरवरी कर दिया गया था। उस दिन वर्मा को अल्पसंख्यकों को आरक्षण के भीतर आरक्षण देने के मुद्दे पर अपने बयान के बारे में व्यक्तिगत रूप से स्पष्टीकरण देना था। आयोग ने उन्हें आदर्श चुनाव आचार संहिता के कथित उल्लंघन को लेकर 18 फरवरी को नोटिस दिया था और 20 फरवरी तक उनसे जवाब दाखिल करने को कहा था।
आयोग ने बाद में बेनी प्रसाद वर्मा और शिकायतकर्ता को व्यक्तिगत सुनवाई का मौका देने का निर्णय किया था। अल्पसंख्यक कोटे पर टिप्पणियों को लेकर सलमान खुर्शीद के बाद वर्मा दूसरे केंद्रीय मंत्री हैं जिन्हें चुनाव आयोग ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के कथित उल्लंघन को लेकर नोटिस दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें