बसपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य शनिवार को मतदान के दौरान एक बूथ पर सुरक्षा कर्मियों के साथ भिड़ गए. उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रादेशिक इकाई के अध्यक्ष तथा पडरौना विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य की आज मतदान केन्द्र के अंदर जाने को लेकर सुरक्षाकर्मियों से बहस हो गई.
सूत्रों ने बताया कि मौर्य पडरौना स्थित तुलसी विद्यालय केन्द्र पर बने मतदान केन्द्र के अंदर मतदान प्रक्रिया को देखने के लिये जा रहे थे तभी वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की.
इस दौरान मौर्य की सुरक्षाकर्मियों से झड़प हुई और उन्होंने कथित तौर पर जवानों से अभद्रता भी की. बाद में मौर्य मतदान कक्ष के अंदर प्रवेश कर गये और वोटिंग मशीन के पास भी गये.
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने इस बारे में कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी हुई है और प्रशासन से उसकी विस्तृत जानकारी मांगी गयी है. जानकारी प्राप्त होने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रत्याशी मतदान केन्द्र के अंदर जाकर प्रक्रि या को देख सकते हैं, और उन्हें रोका नहीं जाना चाहिये.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें