राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के एक दल ने मंगलवार को उस विस्फोट स्थल की जांच की, जहां सोमवार को इजरायली दूतावास की कार में बम विस्फोट हुआ था। एक मोटरसाइकिल चालक के कार से विस्फोटक उपकरण जोड़ने से यह विस्फोट हुआ।
एनआईए निदेशक एस.सी. सिन्हा ने औरंगजेब मार्ग पर विस्फोट स्थल का दौरा किया। सोमवार दोपहर हुए इस विस्फोट में एक इजरायली महिला सहित चार लोग घायल हुए थे। सिन्हा ने विस्तृत जानकारी देने से इंकार करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है और यदि वह हमसे सहयोग मांगते हैं तो हम उन्हें सहयोग देंगे।
सोमवार दोपहर करीब 3.15 बजे एक मोटरसाइकिल सवार ने दूतावास की इनोवा कार में विस्फोटक लगा दिया और वहां से गायब हो गया। विस्फोट से कार जल गई। नजदीक से गुजर रही एक इंडिका कार के इसकी चपेट में आ जाने से उसमें सवार दो लोग भी घायल हो गए। दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा मामले की जांच कर रही है। पुलिस को मोटरसाइकिल चालक की तलाश है और अधिक सुराग पता लगाने के लिए सीसीटीवी से प्राप्त दृश्य देखे जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें