खुर्शीद को हद में रहने की नसीहत. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 12 फ़रवरी 2012

खुर्शीद को हद में रहने की नसीहत.



उत्तर प्रदेश में पिछड़े मुस्लिमों के लिए आरक्षण के मुद्दे पर अलग रुख रखने वाले केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद को उनकी ही पार्टी ने कानून का पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया है। खुर्शीद की शिकायत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रपति से किए जाने के बाद कांग्रेस ने रविवार को कहा कि मंत्री को कानून का पालन करना चाहिए। कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने यहां संवाददाताओं से कहा, "कांग्रेस हमेशा चाहती है कि सभी कांग्रेसी जन सार्वजनिक जीवन के नियमों और देश के कानून के अनुसार बोलें।"


मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस.वाई. कुरैशी ने शनिवार को खुर्शीद के खिलाफ राष्ट्रपति को कड़े शब्दों में पत्र लिखा था। पत्र में उन्होंने कहा है कि निर्वाचन आयोग ने पाया कि केंद्रीय मंत्री को दिए गए कानून सम्मत निर्देश पर उनकी ताजा टिप्पणी बिल्कुल अपमान सूचक है। राष्ट्रपति ने 'समुचित कार्रवाई' के लिए वह पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दिया है। इस मुद्दे पर कोई सीधी टिप्पणी करने से बचते हुए संचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि राज्य में जो कुछ हो रहा है, उस पर निर्वाचन आयोग को चिंता होनी ही चाहिए।

सिब्बल ने कहा, "कुछ लोगों ने एक बयान दिया तो उसके पीछे कोई विचार तो होगा ही। निर्वाचन आयोग का अपना दृष्टिकोण है और वह अपने हिसाब से कार्रवाई कर रहा है। मैं इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं कर सकता।" उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग ने चुनावी जनसभा में यह वादा करने पर खुर्शीद को फटकार लगाई थी कि उत्तर प्रदेश के यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए निर्धारित 27 फीसदी आरक्षण के तहत पिछड़े मुस्लिमों को नौ फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: