पटना में 17 फरवरी से आयोजित तीन दिवसीय ग्लोबल मीट में देश-विदेश की नामी हस्तियां भाग लेंगी. इस दौरान बिहार की प्रगति से सम्बंधित लघु फिल्में दिखायी जाएंगी और राज्य के उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. इस सम्मेलन का उदघाटन नेपाल के प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टाराई करेंगे.
'बदलते बिहार' विषय पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय वैश्विक सम्मेलन में 24 देशों के विख्यात नीति निर्माता, सांसद, अर्थशास्त्री, शिक्षाविद, उद्यमी, व्यवसायियों सहित बहुत से अन्य प्रतिनिधि भाग लेंगे.
बिहार फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस सम्मेलन में राज्य की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत तथा ऐतिहसिक संदभों पर भी विचार-विमर्श होगा. बिहार फाउंडेशन के प्रबंधक (जनसम्पर्क) सत्यजीत नारायण सिंह ने बुधवार को बताया कि इसके पूर्व भी ग्लोबल मीट का आयोजन होता रहा है परंतु राज्य सरकार की इसमें प्रत्यक्ष रूप से भागीदारी नहीं रहती थी. उन्होंने बताया कि बिहार के प्रवासी निवासी सम्मेलन में विकासशील बिहार पर अपना मत रखेंगे जबकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की अगुवाई में पिछले छह वर्षों में हुई राज्य की तरक्की और समृद्धि के आंकड़े रखे जाएंगे.
सिंह ने बताया कि इस सम्मेलन के उद्घाटन के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री उसी दिन स्वदेश लौट जाएंगे. इस सम्मेलन में एक हजार लोगों के भाग लेने की सम्भावना है. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को एक बैठक कर सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा की थी. 17 फरवरी को नेपाल के प्रधानमंत्री के स्वागत में मुख्यमंत्री आवास में भोज का आयोजन होगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें