पाकिस्तान के हत्फ-2 का सफल परीक्षण. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 5 मार्च 2012

पाकिस्तान के हत्फ-2 का सफल परीक्षण.


पाकिस्तान ने सोमवार को कम दूरी तक सतह से सतह पर मार करने वाली परमाणु क्षमतायुक्त मिसाइल का सफल परीक्षण किया. यह जानकारी सेना ने दी. पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हत्फ-2 मिसाइल 180 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है और यह बेहद सटीक ढंग से परम्परागत और गैर-परम्परागत हथियार ले जाने में सक्षम है. 

बयान में कहा गया है कि यह परीक्षण भूमि-आधारित बैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली के प्रमाणीकरण की प्रक्रिया के तहत किया गया है. यह परीक्षण स्ट्रेटेजिक प्लानिंग कमीशन के महानिदेशक सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल खालिद किदवई और स्ट्रेटेजिक फोर्स कमांड के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल तारिक नदीम गिलानी की मौजूदगी में किया गया.

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने सेना और उसके इंजीनियरों को इस कामयाबी के लिए बधाई दी है. इससे पहले पाकिस्तान ने पिछले साल अप्रैल में कम दूरी तक सतह से सतह पर मार करने वाली परमाणु क्षमता से युक्त मिसाइल का परीक्षण किया था. हत्फ श्रेणी की यह मिसाइल 60 किलोमीटर तक मार कर सकती है. इससे महज दो महीने पहले पाकिस्तान ने परमाणु क्षमता वाली क्रूज मिसाइल हत्फ-7 का परीक्षण किया था. यह 600 किलोमीटर की दूरी तक मार सकती है.
भारत और पाकिस्तान अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने के लिए आए दिन मिसाइलों का परीक्षण करते रहते हैं. 

पाकिस्तान के पास हत्फ बैलिस्टिक मिसाइल और उसके विविध प्रकार, कम दूरी तक मार करने वाली गजनवी मिसाइल, मध्यम दूरी तक मार करने वाली गौरी और शाहीन बैलिस्टिक मिसाइलें, बाबर क्रूज मिसाइल और बकतर-शिकन टैंक भेदी मिसाइल मिसाइल है. इनमें से ज्यादातर मिसाइलें उसने चीन की मदद से विकसित की हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: