योग गुरू बाबा रामदेव पतंजलि आयुर्वेद के उत्पादों को गुरुवार से खुले बाजार में उतारने जा रहें हैं और इसकी घोषणा वो दिल्ली में करेंगे।
बाबा रामदेव का कहना है कि अब वे आयुर्वेदिक उत्पादों के साथ-साथ साबुन, आटा, तेल और नमक लेकर बाजार में उतरने जा रहे हैं। 100 से ज्यादा एफएमसीजी प्रोडक्ट वे गुरुवार को लॉच करने जा रहे हैं और मकसद है मल्टीनेशनल कंपनियों के प्रोडक्ट्स के मुकाबले स्वदेशी सामानों को खड़ा करना।
आयुर्वेदिक उत्पादों के बाज़ार में लाने से पहले अपना मकसद और मंशा जाहिर करते हुए कहते हैं रामदेव ने कहा कि देश में विदेशी कंपनियों के हस्तक्षेप और षड्यंत्र से भारत की अर्थव्यवस्था की मुक्ति इसका मकसद है।
पहले चरण में पतंजलि आयुर्वेद के उत्पाद दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और चंङीगढ में उतारे जाएंगे और फिर अप्रैल में पूरे देश के बाजार में उतरने की तैयारी है। बाबा रामदेव अपना लक्ष्य सुनाते हुए कहते हैं कि मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले दिनों में पतंजलि दो हज़ार करोड़ उत्पाद बाज़ार में लाने में सफल होगा। पहले योग गुरु, फिर काला धन और भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर आंदोलन और अब स्वदेशी उत्पादों का व्यापार, बाबा रामदेव की मानें तो ये काम भी देश सेवा को ही समर्पित है। रामदेव के मुताबिक वो अपने प्रोडक्ट्स का प्रचार भी खुद करेंगे।
2 टिप्पणियां:
buy tramadol cod online tramadol 24 - tramadol 50mg dogs side effects
great site www.liveaaryaavart.com. Offtopic: DDo you like the new Tarantino film "Django Unchained"?"
penis sizing [url=http://buyzithromaxwithoutprescription.com/#pdaffytf]zithromax[/url] carolina community pharmacy greenwood sc
एक टिप्पणी भेजें