दिल्ली पुलिस जल्दी ही सैयद अली शाह गिलानी से पूछताछ कर सकती है. पुलिस को शक है कि दिल्ली में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी एहतेशाम को पाकिस्तानी वीज़ा दिलाने में गिलानी की अहम भूमिका थी.
एहतेशाम ने पूछताछ में बताया है कि गिलानी ने उसे वीज़ा दिलाने के लिए आईएसआई के एक अफसर से फोन पर बात की थी. श्रीनगर के आईजी पुलिस का भी कहना है कि गिलानी के खतों पर अक्सर उन लोगों को जल्द वीजा मिल जाता है और यह पहली बार नहीं हुआ है.
दिल्ली में पकड़े गए लश्कर के आतंकियों की मदद के आरोप पर हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी ने सफाई दी है. गिलानी का कहना है कि वे मदद की नीयत से वीजा के लिए किसी की सिफारिश करते हैं. गौरतलब है कि दिल्ली से गिरफ्तार लश्कर आतंकी एहतेशाम से ज़ब्त चीज़ों में आईईडी बनाने का सामान जैसे तार, सल्फ़्यूरिक एसिड बरामद किया था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें