बिहार में गुंडाराज का कोई अंत नहीं दिखाई पड़ रहा है. कभी बदमाश किसी की पिटाई कर देते हैं तो कभी रंगदारी मांगते हैं. लगता है राज्य में बदमाशों को कानून का कोई डर नहीं है.
यह मामला दलसिंहसराय का है. यहां दो डॉक्टरों से एसएमएस के ज़रिये रंगदारी मांगने की बात का पता चला है. जिन डॉक्टरों से रंगदारी की मांग की गई है उनमें एक हैं डॉक्टर राजीव कुमार और दूसरे हैं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ए के सिंह. दोनों से ही पांच-पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई.
रंगदारी नहीं देने पर डॉक्टरों को जान से मारे जाने की धमकी तक मिल रही है. दोनों डॉक्टरों के पास मोबाइल पर धमकी भरं संदेश आए हैं. एसएमएस में लिखा है कि अगर उन्होंने रंगदारी नहीं दी तो अनुमंडल अस्पताल के फन्नू झा की तरह हत्या कर दी जाएगी. बड़ी बात यह है कि दोनों डॉक्टरों के एक ही नंबर से धमकी भरे एसएमएस भेजे गए हैं. टेंडर को लेकर हुए विवाद में हाल ही में फन्नू झा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
डॉक्टरों को धमकी मामले में फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. ग़ौरतलब है कि अभी दो दिन पहले ही राज्य के अरवल में बदमाशों ने मात्र 300 रुपए के लिए एक महादलित युवक के हाथ काट दिए थे. इसी मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था, ‘‘बिहार में कानून का राज है. पीड़ित युवक के मामले पर पुलिस मुख्यालय नज़र रखे हुए है. दोषियों को दंडित किया जाएगा.’’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें