दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस के पास करीब एक दर्जन तिब्बती नागरिकों ने भारत-चीन के बीच द्विपक्षीय बातचीत के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। यहां भारतीय विदेश मंत्री एसएम कृष्णा अपने चीनी समकक्ष यांग जिएची के साथ सीमा विवाद पर बातचीत करने वाले हैं।
जानकारी के मुताबिक, तिब्बती नागरिक हाथों में तिब्बत का झंडा और चीन विरोधी तख्तियां लिए हुए नारे लगा रहे थे। उनकी मांग है कि भारत चीन के साथ सीमा मुद्दे पर तब तक बात न करें, जब तक बीजिंग तिब्बत को स्वतंत्र नहीं कर दे। प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए हैदराबाद हाउस के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। तिब्बत के स्वतंत्रा के पक्ष में नारे लगा रहे कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।
चीनी विदेश मंत्री यांग जिएची दो दिवसीय भारतीय दौरे पर हैं। भारतीय विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के साथ सीमा विवाद मुद्दे पर बातचीत होनी है। इसी सिलसिले में दोनों आज हैदराबाद हाउस में मिल रहे हैं। गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच सीमा विवाद गंभीर हो चुका है। कुछ दिन पहले ही रक्षा मंत्री एके एंटनी के अरुणाचल यात्रा का चीन ने विरोध किया था। इस पर भारत ने भी कड़ी आपत्ति जताई थी। ऐसी स्थिति में दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें