बैंकों में अनफिक्सड एफडी करवाने की चाहत रखने वालों के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) एक खुशखबरी लेकर आया है। एसबीआई ने अपने अनफिक्सड डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ा दी है। अब ग्राहकों को इस पर 8.5 फीसदी की जगह 9 फीसदी ब्याज मिलेगा। वहीं हाल ही में इसकी लिमिट को भी घटाकर 15 लाख रुपये कर दिया गया है।
दिलचस्प है कि नकदी की किल्लत से परेशान होकर एसबीआई ने ऐसा किया है। बैंक का डूबत ऋण बढ़ने से पिछले कई हफ्तों में बैंक की नकदी में लगातार कमी आई है। ऐसे में एसबीआई अपने इस प्रयास से एफडी के रूप में ज्यादा नकदी आने की उम्मीद लगाए हुए है। गौरतलब है कि एसबीआई ने सोमवार को इस स्कीम पर डिपॉजिट की सीमा भी घटा दी थी। अब 15 लाख रुपये में भी इस स्कीम के तहत डिपॉजिट किया जा सकेगा। इस स्कीम में निवेशकों को ब्याज तो फिक्सड डिपॉजिट का ही मिलता है, लेकिन निवेशक जब चाहे तब एफडी को तोड़ सकता है।
जानकारों के मुताबिक, पूरे बैंकिंग सेक्टर में अभी नकदी की कमी बनी हुई है। ऐसे में एसबीआई स्कीम में फेरबदल के बाद ज्यादा से ज्यादा बैंक नकदी जुटाने की कोशिश करेंगे। ऐसे में बाकी बैंकों में भी ऐसा देखने को मिल सकता है। साथ ही एसबीआई की ओर से जल्द ब्याज दर भी कम किये जाने की उम्मीद बन गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें