भारतीय अधिकारियों को अंदेशा है कि सिंगापुर के झंडे वाला जहाज गत एक मार्च को केरल तट पर नौका को टक्कर मारने के लिए जिम्मेदार हो सकता है। अरब सागर में इस दुर्घटना में दो भारतीय मछुआरों की मौत हो गई थी।
जहाजरानी निदेशालय (डीजीएस) ने शनिवार रात को जारी बयान में बताया कि क्विलोन तट पर एमवी प्रभु दया नाम के जहाज पर मछली मारने वाली नौका डॉन-1 को टक्कर मारने का शक है। भारतीय तटरक्षक दल (आईसीएजी) से मिली सूचना के आधार पर यह शक जाहिर किया गया है। संदिग्ध जहाज को स्थानीय भारतीय बंदरगाह पर पहुंचने का निर्देश दिया गया। डीजीएस के मुताबिक संदिग्ध जहाज सोमवार को चेन्नई बंदरगाह पर पहुंच जाएगा। कोच्चि के नौपरिवहन विभाग से डीजीएस टीम जहाज का मुआयना करेगी। गुरुवार को डीजीएस ने टक्कर मारने की घटना के जांच के आदेश दिए थे।
1 टिप्पणी:
कुछ ठोस हो तब पता चले.
एक टिप्पणी भेजें