पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में गुरुवार को विश्व महिला कबड्डी प्रतियोगिता प्रारंभ हो गई। इसका उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। चार मार्च तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया। इस मौके पर भारतीय वायु सेना की महिला पैराट्रपर्स ने हैरतअंगेज प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर किया गया। राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय ने कहा कि भारतीय एमेच्योर कबड्डी महासंघ, एशियाई कबड्डी महासंघ और अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी महासंघ के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता के सभी मैच दूधिया रोशनी और सिंथेटिक मैट पर खेले जाएंगे।
विजय ने बताया कि सभी 16 टीमों को चार पुल में बांटा गया है। पूल-ए में भारत, कोरिया, चीनी ताइपे और मेक्सिको को रखा गया है जबकि पूल-बी में थाईलैंड, जापान, तुर्किस्तान और कनाडा को सम्मिलित किया गया है। पूल-सी में बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया और इटली की टीमें हैं जबकि पूल-डी में ईरान, इंडोनेशिया, नेपाल और अमेरिका को रखा गया है। इसका समापन चार मार्च को होगा। उसी दिन पुरस्कार वितरण किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें