कुडनकुलम संयंत्र पूरा करने के प्रयास तेज. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 20 मार्च 2012

कुडनकुलम संयंत्र पूरा करने के प्रयास तेज.


तमिलनाडु सरकार के कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र को हरी झंडी दिखाने के एक दिन बाद इस परियोजना को पूरा करने के प्रयास तेज हो गए हैं। अधिकारियों ने आशा जताई है कि इस संयंत्र की पहली इकाई जल्द से जल्द काम करना शुरू कर देगी। 


कुडनकुलम संयंत्र स्थल के निदेशक एम काशीनाथ बालाजी ने कहा कि हम खुश हैं कि सरकार हमारे साथ है। रूसी विशेषज्ञों सहित हमारे सभी 1000 कर्मचारी परियोजना स्थल पर पहुंच गये हैं। हमने सोमवार से ही अपना काम शुरू कर दिया है। उन्होंने सुरक्षा के मुद्दे पर स्थानीय लोगों की चिंताएं दूर करने का लिए प्रयास करने पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को धन्यवाद दिया। इस अधिकारी ने कहा कि हम गंवाये गये समय को भुलाकर पहली इकाई में कामकाज जल्द से जल्द शुरू करने की कोशिश करेंगे।

पीपुल्स मूवमेंट अगेंस्ट न्यूक्लियर एनर्जी संगठन के नेतृत्व में स्थानीय लोगों की ओर से आठ महीने से जारी आंदोलन के कारण कुडनकुड़ा के परमाणु संयंत्र में काम रुका हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं: