तमिलनाडु सरकार के कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र को हरी झंडी दिखाने के एक दिन बाद इस परियोजना को पूरा करने के प्रयास तेज हो गए हैं। अधिकारियों ने आशा जताई है कि इस संयंत्र की पहली इकाई जल्द से जल्द काम करना शुरू कर देगी।
कुडनकुलम संयंत्र स्थल के निदेशक एम काशीनाथ बालाजी ने कहा कि हम खुश हैं कि सरकार हमारे साथ है। रूसी विशेषज्ञों सहित हमारे सभी 1000 कर्मचारी परियोजना स्थल पर पहुंच गये हैं। हमने सोमवार से ही अपना काम शुरू कर दिया है। उन्होंने सुरक्षा के मुद्दे पर स्थानीय लोगों की चिंताएं दूर करने का लिए प्रयास करने पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को धन्यवाद दिया। इस अधिकारी ने कहा कि हम गंवाये गये समय को भुलाकर पहली इकाई में कामकाज जल्द से जल्द शुरू करने की कोशिश करेंगे।
पीपुल्स मूवमेंट अगेंस्ट न्यूक्लियर एनर्जी संगठन के नेतृत्व में स्थानीय लोगों की ओर से आठ महीने से जारी आंदोलन के कारण कुडनकुड़ा के परमाणु संयंत्र में काम रुका हुआ था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें