गैरजमानती वारंट जारी होने के महज एक दिन बाद कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा अपने परिवार समेत मंगलवार को लोकायुक्त अदालत में पेश हुए। येदियुरप्पा और उनके परिवार के खिलाफ अवैध तरीके से भूमि गैरअधिसूचित करने के दो मामलों में गैरजमानती वारंट जारी किया गया था।
येदियुरप्पा, उनके दो पुत्रों बी वाई राघवेन्द्र, बी वाई विजयेन्द्र, दामाद सोहन कुमार, पूर्व अवास मंत्री कृष्णनैया सेट्टी ने लोकायुक्त न्यायाधीश एन के सुधीन्द्र राव के समक्ष पेश होकर गैरजमानती वारंट को वापस लेने की याचिका दायर की। न्यायाधीश ने याचिका स्वीकार करते हुए वारंट वापस ले लिया।
पिछले महीने सुनवायी के लिए तय तारीख पर येदियुरप्पा और उनके परिजनों के अदालत में अनुपस्थित रहने के कारण कल ही यह गैरजमानती वारंट जारी किया गया था। अदालत ने मामले को 24 मार्च तक स्थगित कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें