BJP का संशोधन प्रस्ताव राज्य सभा में भी गिरा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 20 मार्च 2012

demo-image

BJP का संशोधन प्रस्ताव राज्य सभा में भी गिरा


download+(18)
सरकार की ओर से आतंकवाद निरोधक खुफिया केंद्र के गठन के लिए पेश विधेयक में संशोधन करने सम्बंधी भारतीय जनता पार्टी का प्रस्ताव गिर गया है. राज्यसभा में मंगलवार को सदन में इस मुद्दे भाजपा के संशोधन पर करवाए गए मतदान में पक्ष में 82 जबकि इसके विरोध में 105 मत पड़े. 

तृणमूल सांसदों ने वॉक आउट कर सरकार का साथ दिया. वहीं सपा और बसपा ने सरकार के पक्ष में प्रस्ताव के विरुद्ध वोटिंग की. एनसीटीटी का विरोध पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी कर रही हैं, लेकिन राज्यसभा में इस मुद्दे पर हुए मतदान में टीएमसी गैर हाज़िर रही.

यूपीए के लिए राहत की बात बसपा की ओर से भी रही और इसने वोटिंग के दौरान हाज़िर रहने का फैसला किया, जबकि लोकसभा में वह वोटिंग के दौरान गैर हाज़िर रही थी. गौरतलब है कि आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राज्यसभा में इस मुद्दे पर बयान दिया और उनके जवाब से भाजपा संतुष्ट नहीं दिखी. भाजपा नेता अरुण जेटली की ओर से इस आशय का प्रस्ताव लाया गया था. 

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *