सरकार की ओर से आतंकवाद निरोधक खुफिया केंद्र के गठन के लिए पेश विधेयक में संशोधन करने सम्बंधी भारतीय जनता पार्टी का प्रस्ताव गिर गया है. राज्यसभा में मंगलवार को सदन में इस मुद्दे भाजपा के संशोधन पर करवाए गए मतदान में पक्ष में 82 जबकि इसके विरोध में 105 मत पड़े.
तृणमूल सांसदों ने वॉक आउट कर सरकार का साथ दिया. वहीं सपा और बसपा ने सरकार के पक्ष में प्रस्ताव के विरुद्ध वोटिंग की. एनसीटीटी का विरोध पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी कर रही हैं, लेकिन राज्यसभा में इस मुद्दे पर हुए मतदान में टीएमसी गैर हाज़िर रही.
यूपीए के लिए राहत की बात बसपा की ओर से भी रही और इसने वोटिंग के दौरान हाज़िर रहने का फैसला किया, जबकि लोकसभा में वह वोटिंग के दौरान गैर हाज़िर रही थी. गौरतलब है कि आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राज्यसभा में इस मुद्दे पर बयान दिया और उनके जवाब से भाजपा संतुष्ट नहीं दिखी. भाजपा नेता अरुण जेटली की ओर से इस आशय का प्रस्ताव लाया गया था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें