अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रविवार को कहा कि अमेरिका ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए उसपर सैन्य हमला करने से नहीं हिचकिचाएगा। लेकिन साथ ही उन्होंने आगाह किया कि हाल के दिनों में जंग को लेकर बहुत ज्यादा की गई हल्की बातों ने ईरान को सिर्फ तेल के दाम को बढ़ाने में ही मदद की है।
शक्तिशाली इजरायल समर्थक लॉबी को संबोधित करते हुए ओबामा ने इजराइल से आग्रह किया कि ईरान पर लगाए गए प्रतिबंधों को थोड़ा समय दें ताकि तेहरान और ज्यादा दुनिया से कट जाए।
ओबामा ने ईरान के साथ युद्ध करने सम्बन्धी बयानों को रोके जाने की मांग की और इजराइल के ईरान के परमाणु संयंत्रों पर एक तरफ़ा हमला करने की योजना को रोकने को कहा। उन्होंने जोर देकर कहा कि इजराइल का समर्थन हमें हासिल है इस बारे में तनिक भी संदेह नहीं होना चाहिए।
ओबामा ने वार्षिक अमेरिकन इजरायल पब्लिक अफेयर्स कमेटी पॉलिसी कांफ्रेंस में उपस्थित हजारों लोगों को संबोधित करते हुए कहा "इजराइल की सुरक्षा के लिए,अमेरिका की सुरक्षा और विश्व की शांति और सुरक्षा के लिए अब धमकाने का समय नहीं रह गया है। अब समय आ गया है कि हमारे(ईरान पर) बढ़ते हुए दबाव का असर दिखे,और जिस व्यापक अंतरराष्ट्रीय गठबंधन को हमने बनाया है उसे जीवित रखा जा सके।' थिओडोर रूजवेल्ट का हवाला देते हुए ओबामा ने कहा कि वह वह 'धीरे बोलते थे,लेकिन अपने साथ एक बड़ी छड़ी लिए रहते थे।' उन्होंने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि होगा वह अमेरिका कि सहन शक्ति कि परीक्षा न ले।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें