उत्तर प्रदेश के चुनावी समर में पिछले सवा दो महीने से चल रही हलचल आज खामोश हो जाएगी। आज शाम पांच बजे से रुहेलखंड और तराई के इलाकों में डटे राजनीतिक दलों के सेनापति अपने योद्धाओं को आखिरी मोर्चे के लिए छोड़कर वापस लौटना शुरू कर देंगे। शनिवार को आखिरी चरण का मतदान होगा। सातवें चरण में दस जिलों के साठ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के साथ ही प्रदेश में चुनावी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया है। बीएसपी की अध्यक्ष मायावती, एसपी प्रमुख मुलायम सिंह यादव और कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने बुधवार को अपनी-अपनी पार्टी की प्रचार की कमान संभालकर ताबड़तोड़ प्रचार किया। सातवें चरण में रूहेलखंड क्षेत्र और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 10 जिलों की 60 सीटों पर मतदान तीन मार्च को होगा।
बीएसपी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने बुधवार को लखीमपुर खीरी में जनसभा में कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण ही सर्वसमाज में गरीबी एवं बेरोजगारी बढ़ी। इसके अलावा बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने लखीमपुर खीरी और रामपुर में, सपा नेता अखिलेश यादव ने बिजनौर व मुरादाबाद में तथा कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने मुरादाबाद में जनसभाएं कीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें