भारतीय सिनेमा में अहम योगदान के लिए बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। सौमित्र चटर्जी ने मशहूर निर्देशक सत्यजीत रे की कई फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाई है।
दादा साहेब फाल्के अवार्ड ज्यूरी ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए 77 वर्षीय चटर्जी के नाम पर मुहर लगा दी है। जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी। पहले इस सालाना अवार्ड के लिए बॉलीवुड के चरित्र अभिनेता प्राण के नाम की भी चर्चा थी।
चटर्जी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1959 में सत्यजीत रे की फिल्म अपूर संसार से की थी। उन्होंने रे की 14 फिल्मों में काम किया। इनमें देवी, चारुलता और घरे बाइरे शामिल हैं। सोनार केल्ला और जय बाबा फेलूनाथ जैसी फिल्मों में वह जासूस प्रदोष मित्रा की भूमिका में नजर आए। ये सभी फिल्में उनके शानदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं। रे के अलावा चटर्जी ने तपन सिन्हा [क्षुधितो] पाषाण और मृणाल सेन [महापृथ्वी], गौतम घोष और ऋतुपर्णो घोष जैसे प्रख्यात निर्देशकों के साथ भी काम किया। चटर्जी को 2004 में पद्म भूषण से नवाजा गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें