सबसे भारी उपग्रह रीसैट-1 का सफल प्रक्षेपण. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 26 अप्रैल 2012

सबसे भारी उपग्रह रीसैट-1 का सफल प्रक्षेपण.


भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो ने रीसैट-1 नाम के उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया है. श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया गया ये उपग्रह यानी सैटेलाइट रीसैट-1 इसरो का अब तक का भारत का सबसे भारी उपग्रह है. इसे ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण वाहन यानी पीएसएलवी-सी 19 के ज़रिए गुरूवार की सुबह लगभग पौने छह बजे प्रक्षेपित किया गया.

इस उपग्रह का उपयोग आपदाओं की भविष्यवाणी, कृषि और रक्षा क्षेत्र में किया जाएगा. इससे फसलों की पैदावार के बारे में जानने और खासकर आपदा प्रबंधन के वक्त भी काफी मदद मिलेगी. ये हर तरह के मौसम जैसे घने कोहरे, बादल, तेज गर्मी, चक्रवात, कोहरे में भी तस्वीरें लेने में सक्षम है. इस उपग्रह का कार्यकाल पांच वर्ष का है. इसरो के अध्यक्ष के राधाकृष्णन ने कहा कि ये पीएसएलवी की 20वीं सफल उड़ान है.

मिशन डायरेक्टर ने कहा," हर तरह का अभियान एक चुनौती होता है. हमने इसे सफततापूर्वक कर दिखाया है, अब अगली चुनौती इसी तरह पीएसएलवी-सी 21 को भेजे जाने की है." खराब मौसम के दौरान भारत वर्तमान में कनाडा के एक उपग्रह से ली गई तस्वीरों पर निर्भर है क्योंकि घरेलू रिमोट सेंसिंग अंतरिक्ष यान उस वक्त धरती की तस्वीरें नहीं ले सकते जब आकाश पर घने बादल होते हैं. प्रक्षेपण वाहन रीसैट-1 उपग्रह को पृथ्वी से ऊपर 480 किमी की कक्षा में 97.552 डिग्री पर स्थापित करेगा. उपग्रह पर मौजूद उपकरण इसे धक्का देकर 536 किलोमीटर की ऊंचाई पर अंतिम रूप से स्थापित कर देंगे. तीन दिनों बाद ये उपग्रह काम करना शुरु कर देगा. 

कोई टिप्पणी नहीं: