बिहार में पश्चिम चम्पारण जिले के बलथर थाना क्षेत्र के तहत एक मकान से पुलिस ने रविवार रात 105 किलोग्राम चरस बरामद की। इस मामले में एक व्यक्ति तथा उसके दो पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पश्चिम चम्पारण के पुलिस अधीक्षक सुनील नायक ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सरकिया टोला निवासी सूबेदार गद्दी के घर छापा मारा गया, जहां से करीब 105 किलोग्राम चरस बरामद हुई। इस मामले में सूबेदार और उसके दो पुत्रों- मुश्ताक और मुमताज को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नायक ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है। आशंका है कि उक्त मादक पदार्थ नेपाल से लाए गए होंगे, जिसे देश के अन्य हिस्सों में भेजा जाना था। नायक के मुताबिक बरामद की गई चरस की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 10 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें