प्रभावी लोकपाल विधेयक के लिए दबाव बनाने और लोगों को काले धन के खिलाफ जागरूक करने के लिए समाजसेवी अन्ना हजारे और योग गुरु बाबा रामदेव तीन जून को दिल्ली में एक साथ सांकेतिक भूख हड़ताल करेंगे।
अन्ना हजारे ने केंद्र सरकार पर भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनका इरादा सरकार गिराना नहीं है, लेकिन यदि लोगों के आंदोलन का नतीजा इस रूप में सामने आता है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है।
अन्ना हजारे ने कहा, '' यदि यह सरकार भ्रष्टाचार में स्नातक है तो अगली सरकार पीएचडी होगी। लेकिन जो सरकार लोगों की आवाज नहीं सुन सकती, उसका गिर जाना चिंता का कारण नहीं हो सकता।'' बाबा रामदेव ने कहा, मौजूदा सरकार को शासन का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा, ''यह केवल भारत में हो सकता है कि भ्रष्टाचार के कई मामलों के बाद भी सरकार सत्ता में बनी रहे।'' बाबा रामदेव ने कहा, ''समय बदलेगा और एक ऐसी सरकार सत्ता में आएगी, जो वास्तव में प्रभावी लोकपाल चाहेगी।'' अन्ना हजारे व बाबा रामदेव ने कहा कि वे पूरे देश का दौरा करेंगे और भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें