विशेष सीबीआई अदालत ने शनिवार को भाजपा के पूर्व अध्यक्ष बंगारु लक्ष्मण को भष्टाचार के मामले में चार साल की सजा सुनाई है। साथ ही अदालत ने उनपर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। गौरतलब है कि 2001 में एक अंग्रेजी वेबसाइट के द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन में बंगारु लक्ष्मण को एक लाख रुपये घूस लेते हुए खुफिया कैमरे में पकड़ा गया था। उस समय उन्होंने रक्षा सौदों में सिफारिश करने की बात कही थी।
फैसला आने के बाद बंगारु लक्ष्मण के वकील ने कहा कि यह फैसला अंतिम नहीं है और वो उपरी अदालत में इसे चुनौती देंगे। वकील ने कहा कि अब वो हाईकोर्ट जाने का फैसला कर रहे हैं। वो अभी इस फैसले की प्रति को पूरी तरह से पढ़ने के बाद ही आगे की सही रणनीति तय करेंगे। वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने फैसला आने के बाद कहा कि भाजपा का असली चेहरा लोगों के सामने आ गया।
1 टिप्पणी:
सज़ा दिलाने के लिए यहां सदियां दरकार हैं।
देखिए एक लघुकथा
विवाद -एक लघुकथा डा. अनवर जमाल की क़लम से Dispute (Short story)
http://mankiduniya.blogspot.com/2012/04/dispute-short-story.html
एक टिप्पणी भेजें