सरकार ने माना कि दिल्ली से लिए गए दूध के 71 नमूनों की जांच करने पर उनमें से 50 नमूनों में ग्लूकोज और दूध पाउडर की मिलावट पाई गई थी. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने मंगलवार को राज्यसभा को बताया कि दिल्ली से लिए गए दूध के 71 नमूनों की जांच करने पर 50 नमूने खाद्य सुरक्षा एवं मानक विनियम (खाद्य पदार्थ एवं खाद्य योजक) 2011 में परिभाषित मानकों के अनुसार नहीं पाए गए. इन नमूनों में ग्लूकोज और दूध पाउडर की मिलावट पाई गई थी.
आज़ाद ने कहा कि नमूने एक निगरानी सव्रेक्षण के दौरान एकत्र किए गए थे. नमूनों की जांच में मिलावट का पता चलने पर इस संबंध में कार्रवाई के लिए रिपोर्ट दिल्ली सरकार के पास भेजी गई थी. उन्होंने बताया कि भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने दूध के मानकों का पालन करने के लिए राज्यों के खाद्य सुरक्षा आयुक्तों को परामर्श जारी किये हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें