गैस वितरकों पर हाल में हुए हमलों के विरोध में एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के आान पर गैस एजेंसियां शुक्रवार को एक दिन के सांकेतिक हड़ताल पर चली गई, जिस कारण किसी के घर में रसोई गैस की आपूर्ति नहीं हो पाई। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बिहार राज्य एलजीपी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के अध्यक्ष गौतम भारद्वाज ने कहा कि यह हड़ताल सांकेतिक थी, जो पूरी तरह सफल रही। राज्य में करीब 550 तथा केवल पटना में 45 गैस एजेंसियां हैं, जो आज बंद रहे। पिछले कुछ दिनों में गैस वितरकों पर कई हमले हुए, लेकिन हमलावरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। यदि हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो और उग्र आंदोलन होगा।
आंकड़ों के मुताबिक, केवल पटना में प्रति दिन करीब 15,000 गैस सिलेंडरों की आपूर्ति की जाती है। ऐसे में आशंका है कि हड़ताल का असर अगले एक-दो दिन तक रहेगा। लेकिन गैस एजेंसियों का कहना है कि हड़ताल से प्रभावित हुई आपूर्ति की भरपाई शनिवार को कर ली जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें