संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया लेकिन लोकसभा में तेलंगाना के मुद्दे पर हो रहे हंगामे के कारण कोई काम नहीं हो पाया। बाद में इस मुद्दे पर हंगामा कर रहे आंध्रप्रदेश से कांग्रेस के इन आठ सांसदों को चार दिन के लिए निलंबित कर दिया गया।
सुबह जैसे ही स्पीकर मीरा कुमार ने प्रश्न काल शुरू होने की घोषणा की आंध्र प्रदेश से कांग्रेस के सदस्य अपनी सीटों से उठकर अध्यक्ष के आसान के पास आकर पृथक तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर नारे लगाने लगे। ये अपनी मांग के समर्थन में पोस्टर लिए हुए थे।
मीरा कुमार ने इन्हें शांत हो जाने तथा शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाने का अनुरोध किया, लेकिन ये सदस्य नारे लगाते रहे। इसबीच मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वासुदेव आचार्य और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के गुरुदास दासगुप्ता समेत वामदलों के सदस्य प्रश्नकाल स्थगित करके महंगाई पर चर्चा कराने की मांग करने लगे। हंगामे के शांत होने के आसार नजर नहीं आने पर मीरा कुमार ने सदन की कार्यवाही दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी। 12 बजे जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो फिर तेलंगाना के सांसदों ने हंगामा किया। पहले दो बजे और फिर ढाई बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू करने की कोशिश की गई लेकिन जब ऐसा नहीं हो सका तो लोकसभा कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें