अमेरिका शिक्षा क्षेत्र में भारत की मदद करेगा. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 21 अप्रैल 2012

अमेरिका शिक्षा क्षेत्र में भारत की मदद करेगा.


अमेरिका शिक्षा क्षेत्र में भारत को सहायता उपलब्ध कराने के लिए तैयार है. यह ओबामा प्रशासन के शिक्षा मंत्री आन्रे डंकन ने कहा. डंकन  ने कहा ‘मैं अपने समकक्ष,भारत के शिक्षा मंत्री से कई बार मिल चुका हूं. वह बहुत ही विशिष्ट व्यक्ति हैं. हमारा मानना है कि हमारे सामने चुनौतियां है.मैं कई बार कह चुका हूं, जहां कहीं भी हम मददगार हो सकते हैं, हम ऐसा करने के लिए तैयार हैं.’ 

देश के कम्युनिटी कॉलेजों में चार भारतीय राज्यों के शिक्षा मंत्रियों के दौरे को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में डंकन ने यह जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘भारत के नेताओं के साथ साझेदारी के लिए जो कुछ भी हमसे हो सकेगा हम उसके लिए तैयार हैं. यह एक काफी महात्वाकांक्षी लक्ष्य है और हम इसे हासिल करते हुए देखना चाहते हैं.’ डंकन ने कहा, ‘हम एक दूसरे के साथ साझेदारी चाहते हैं. हमारा मानना है कि अभी भी हमारे पास दुनिया में उच्च शिक्षा की श्रेष्ठ प्रणाली है. हमारे पास काफी उम्दा किस्म के सामुदायिक कॉलेज हैं.’


कोई टिप्पणी नहीं: