झारखंड के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने रविवार को रांची के सुकुरूहुतु में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 40वीं बटालियन के भवन की आधारशिला रखी। इस अवसर पर अपने भाषण में मुंडा ने कहा कि विशिष्ट बल की स्थापना के साथ ही झारखंड के युवाओं को नौकरी का सुनहरा अवसर मिलेगा और राज्य के कुछ और लोगों को भी सीधे या अप्रत्यक्ष तौर पर आमदनी होगी।
झारखंड में पहली बार आईटीबीपी अपनी उपस्थिति दर्ज करेगी। बनने वाला यह परिसर 78 एकड़ में फैला होगा और इसमें आईटीबीपी भवन, जवानों की छावनी, प्रशिक्षिण सुविधाएं, आवास, अधिकारियों का मेस और कार्यालय परिसर होगा। आईटीबीपी की विज्ञप्ति के अनुसार कि आईटीबीपी को नए स्थान से रसद उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। इसमें बताया गया है कि सेक्टर हेड क्वार्टर (डीआईजी ऑफिस) पटना के तहत बिहार के कटिहार और छपरा जिले में दो और यूनिट का निर्माण किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें