बैंक स्टेटमेंट' में होगा सुरक्षा कोड. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 22 अप्रैल 2012

बैंक स्टेटमेंट' में होगा सुरक्षा कोड.


बैंक ग्राहकों की पासबुक और खाते में लेनदेन की जानकारी देने वाली 'बैंक स्टेटमेंट' में भी बैंकों को सुरक्षा कोड प्रिंट करना होगा। रिजर्व बैंक ने इस संबंध में सभी बैंकों को निर्देश जारी किया है।

रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों के लिए ग्राहकों की पासबुक और ट्रांज़ैक्शन पर बैंकों का 'मैग्नेटिक इंक करेक्टर रिकॉग्निशन (MICR), और 'इंडियन फाइनैंशल सिस्टम कोड (IFSC) कोड की प्रिटिंग को अनिवार्य बना दिया है। रिजर्व बैंक ने बयान में कहा, 'फिलहाल बैंक ब्रांच के आईएफएससी कोड और एमआईसीआर की प्रिंटिंग चेक पर ही की जाती है। समीक्षा के बाद निर्णय किया गया है कि इस सूचना को खाताधारक की पासबुक व बैंक स्टेटमेंट पर भी छापा जाना चाहिए।' 

कोई टिप्पणी नहीं: