राबड़ी, नीतीश, मोदी निर्विरोध निर्वाचित. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 19 अप्रैल 2012

राबड़ी, नीतीश, मोदी निर्विरोध निर्वाचित.


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित सभी 11 प्रत्याशी गुरुवार को विधान परिषद के सदस्य के रूप में निर्विरोध चुन लिये गये। बिहार विधान सभा के सचिव एवं निर्वाचन पदाधिकारी लक्ष्मीकांत झा ने बताया कि गुरुवार को विधान परिषद के सदस्य के लिए उम्मीदवारों को नाम वापस लेने की आखिरी तारीख थी लेकिन किसी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया। इस तरह सभी 11 प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। इन सभी प्रत्याशियों ने 11 अप्रैल को नामांकन दाखिल किया था। 

उन्होंने बताया कि निर्वाचित होने वालों में मुख्यमंत्री के अलावा जनता दल (युनाइटेड) के नेता एवं कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह, ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री भीम सिंह, जद (यु) के प्रवक्ता संजय सिंह, उपेन्द्र प्रसाद, रामाश्रय प्रसाद सिंह तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मोदी के अलावा सत्येन्द्र कुशवाहा, उपेन्द्र पांडेय और लालबाबू प्रसाद शामिल हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से राबड़ी देवी को भी विधान परिषद की सदस्यता के लिए निर्वाचित घोषित किया गया। बिहार में अगले महीने के पहले सप्ताह में खाली होने वाली 11 सीटों के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना था। इसके लिए 16 अप्रैल तक उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर सकते थे तथा 19 अप्रैल को नाम वापस लेने की आखिरी तारीख थी।


कोई टिप्पणी नहीं: