उत्तर प्रदेश में वाराणसी के आशापुर इलाके में स्थित झुनझुनवाला ऑयल मिल में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग से करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई गई है। अग्निशमन विभाग के मुताबिक वाराणसी के आशापुर इलाके में स्थित ऑयल मिल में शनिवार दोपहर शार्ट शर्किट होने से आग लग गई। आग का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार आशापुर स्थित झुनझुनवाला ऑयल मिल में शार्ट शर्किट की वजह से आग लगी। आग पर काबू पाने के लिए 14 गाडियों को लगाया गया है। ऑयल मिल में आग वनस्पति एवं एग्रो यूनिट में लगी हुई है। घटनास्थल पर मौजूद अधिकारी मिल में मौजूद ज्वलनशील पदार्थों को हटाने की कोशिश में लगे हुए हैं। आग में करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई गई है। आग पर काबू पाने के बाद ही नुकसान का आकलन किया जा सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें