अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े भोजपुरशहर के चंदवा स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक से 5 लाख 11 हजार 364 रुपए लूट लिए । गमछे से चेहरे को ढके तीन अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर लूट को अंजाम देकर शहर में सनसनी फैला दी ।
बैंक में डकैती की सूचना बैंक मैनेजर ने जैसे ही पुलिस को दी पूरा महकमा दौड़ पड़ा। साढ़े बारह बजे हुई घटना के बाद पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी कर दी लेकिन लुटेरे गिरफ्त में नहीं आये।जानकारी के अनुसार बैंक की लचर सुरक्षा व्यवस्था का फायदा उठाकर नकाबपोश तीन अपराधियों ने बैंक में धावा बोल दिया।
अपराधियों ने घुसते ही पहले बैंक की एक महिला कर्मी के बारे में पूछताछ की पर वह महिलाकर्मी छुट्टी पर थीं। कैशियर से यह जवाब सुनकर अपराधियों ने पिस्तौल निकाल ली। काउंटर पर लगे शीशे को तोड़ दिया और कम्प्यूटर का मॉनिटर फोड़ दिया। बैंक में मौजूद ब्रांच मैनेजर , कैशियर और चपरासी जबतक संभल पाते इससे पहले ही अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर सबों को कब्जे में ले लिया। इसके बाद पिस्तौल के बट से तीनों की पिटाई कर मैनेजर के केबिन में बंद कर दिया। बैंक में मौजूद एक ग्राहक को भी पीटकर बैंक कर्मियों के साथ ही बंद कर दिया जबकि बैंक में रुपए निकालने आयी एक महिला ग्राहक को धमकी देते हुए चुपचाप कुर्सी पर बैठने को कहा। इसके बाद दो लुटेरों ने कैशियर के केबिन में रखे 5 लाख 11 हजार 364 रुपए गमछे में बांध लिया और बैंक में ही मौजूद तीसरे साथी के साथ नीचे खड़ी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें