एक हफ्ते के भीतर भारत और पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने के मद्देनजर अमेरिका ने सभी परमाणु संपन्न देशों से संयम बरतने की अपील की है। विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया न्यूलैंड ने पाकिस्तान की ओर से किए गए मिसाइल परीक्षण से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा, हम वही संदेश देंगे जो हमने भारत की ओर से परीक्षण किए जाने पर दिया था कि हम सभी परमाणु संपन्न देशों से संयम बरतने की अपील करते हैं।
भारत की ओर से अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने के कुछ ही दिनों बाद पाकिस्तान ने भी मिसाइल का परीक्षण किया था। नूलैंड ने कहा कि हम समझते हैं कि यह एक नियोजित परीक्षण था। पाकिस्तान ने कहा है कि यह भारतीय परिक्षण के बदले दिया गया जवाब नहीं था।
न्यूलैंड ने कहा कि लेकिन अहम बात यह लगती है कि उन्होंने भारतीयों को इसकी सूचना देने के लिए कदम नहीं उठाए और जैसा कि आप जानते हैं कि हम चाहते हैं कि दोनों देश एक साथ मिलकर काम करें और अपने बीच के संवाद में सुधार लाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें