सेना के लिए खरीदे गए टाट्रा ट्रक घोटाला मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने सौदे में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड के अध्यक्ष वीआरएस नटराजन के परिसरों सहित बेंगलूर और कोयम्बटूर में गुरुवार को तीन ठिकानों पर छापे मारे।
सीबीआई की प्रवक्ता धारणी मिश्रा ने यहां बताया छापे की कार्रवाई सुबह एक साथ सभी ठिकानों पर शुरू हुई जो अभी जारी है। उन्होंने बताया कि छापे बीईएमएल द्वारा किसी कंसल्टेंसी फर्म को ठेका देने के सिलसिले में मारे गए हैं। जांच एजेंसी ने गत मंगलवार को ही टाट्रा ट्रकों की खरीद और उसकी आपूर्ति में कथित अनियमितता के संबंध में नटराजन से पूछताछ की थी। जांच एजेंसी ने इस मामले में टाट्रा कंपनी के प्रमुख शेयर धारक वैक्ट्रा ग्रुप के प्रमुख रवींद्र ऋषि से भी पूछताछ की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें