बोफोर्स तोप सौदे में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का कोई हाथ नहीं था। इस बात का खुलासा स्वीडन के पूर्व पुलिस चीफ स्टेन लिंडस्ट्रॉर्म ने किया है। 25 साल बाद हुए इस खुलासे में लिंडस्टॉर्म ने कहा है कि तोप की खरीद और उसकी दलाली मामले में राजीव गांधी का कोई हाथ नहीं था। उन्होंने ये भी कहा है कि राजीव गांधी के खिलाफ कोई सबूत नहीं था और ऐसा लगता है कि न ही उन्होंने मुख्य आरोपी को भारत और स्वीडन में इस मामले को बचाने की कोशिश की।
लिंडस्ट्रॉर्म ने कहा कि बोफोर्स के मुख्य आरोपी आक्टोवियो क्वात्रोकी के खिलाफ ठोस तमाम सबूत थे और वो भाग निकला। जबकि अमिताभ बच्चन जैसे बेगुनाह लोगों को फंसा दिया गया। स्वीडन के पूर्व पुलिस चीफ का ये भी कहना है कि क्वात्रोकी के खिलाफ तमाम ठोस सबूत थे लेकिन भारत ने साफ कर दिया कि उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। लिंडस्ट्रॉम ने कहा कि इस मामले में उन्होंने खुद 350 कागजात लीक किए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें