संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून अपनी चार दिनों की यात्रा पर गुरुवार को नई दिल्ली पहुंचेंगे। एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत आ रहे मून अपनी यात्रा के दौरान शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात करने के साथ ही सहस्राब्दि विकास लक्ष्यों को हासिल करने में भारतीय सहयोग को और बढ़ाने का आह्वान करेंगे। विदेश मंत्रालय से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक 26 से 29 अप्रैल की भारत यात्रा पर आ रहे मून के साथ उनकी पत्नी बान सून तायेक भी होंगी। जनवरी 2007 में संयुक्त राष्ट्र महासचिव का पद संभालने के बाद मून की यह तीसरी भारत यात्रा होगी।
दिल्ली में विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा बान की मून की मेजबानी करेंगे। मून प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा की अध्यक्ष मीरा कुमार और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्याल मून को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित करेगा।।
दिल्ली प्रवास के बाद मून 28 अप्रैल को मुम्बई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण से मिलेंगे। मुम्बई में उनका कुछ संयुक्त राष्ट्र विकास परियोजनाएं देखने का भी कार्यक्रम है। साथ ही मून वहां आयोजित सहस्राब्दि विकास लक्ष्यों से सम्बंधित कार्यक्रम में भाग लेंगे। उल्लेखनीय है कि मून की यह यात्रा भारत की मजबूत बहुपक्षीय प्रतिबद्धता तथा संयुक्त राष्ट्र एवं उसके विशेषज्ञ कार्यक्रमों और एजेंसियों के प्रयासों में भारत के व्यापक योगदान के बीच हो रही है। उम्मीद की जा रही है कि मून की इस यात्रा के दौरान प्रमुख क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भारत को अपना दृष्टिकोण रखने का अवसर मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें