रिश्वत कांड में बीजेपी के पूर्व नेता और अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण को दोषी करार दिया गया है। बंगारू को कल यानी 28 अप्रैल को सजा सुनाई जाएगी। सीबीआई की विशेष अदालत ने बंगारू को एक लाख रुपए रिश्वत लेने का दोषी पाया है। एक अंग्रेजी वेबसाइट ने इस मामले का खुलासा किया था जिसके बाद सियासी भूचाल आ गया था। भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण को फर्जी हथियार डीलरों से कैमरे पर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। एक अंग्रेजी वेबसाइट द्वारा 2001 में कराए गए स्टिंग ऑपरेशन में बंगारू कैमरे पर धन लेते हुए पकड़े गए थे। अंग्रेजी वेबसाइट ने 13 मार्च 2001 को वीडियो सीडी जारी की थी जिसके बाद राजनीतिक तूफान उठ खड़ा हुआ था।
इसके बाद बंगारू को भाजपा प्रमुख पद से इस्तीफा देना पड़ा था। पत्रकारों ने खुद को ब्रिटेन की फर्जी कंपनी वेस्ट इंड इंटरनेशनल का प्रतिनिधि बताया था और भारतीय सेना के लिए हाथ में रखे जाने वाले थर्मल इमेजर्स की आपूर्ति के लिए मंत्रालय से अनुशंसा करने की मांग की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें