अररिया में स्थानीय अदालत ने सत्तारुढ़ जनता दल-युनाइटेड (जदयू) के विधायक सरफराज आलम के खिलाफ लूट एवं हमले के 10 साल पुराने में मामले में बुधवार को गैर जमानती वारंट जारी किया। पुलिस ने बताया कि अररिया की जिला अदालत ने सुनवाई के दौरान अनुपस्थित रहने पर आलम के खिलाफ वारंट जारी किया। अररिया के जोकीहाट से विधायक आलम के खिलाफ 2002 में यह मामला दर्ज हुआ था। आलम पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जदयू के वरिष्ठ नेता मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के पुत्र हैं।
अररिया के पुलिस अधीक्षक संदीप लांडे ने कहा, "अदालत के आदेश का पालन होगा।" पिछले वर्ष भी आलम पर नेपाली अधिकारियों के सूचित किए बिना सशस्त्र अंगरक्षकों सहित नेपाल में प्रवेश करने पर मामला दर्ज किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें