पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को तड़के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की एक शाखा में आग लग गई जिससे बैंक के सारे कागजात जल कर राख हो गए। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार सुबह तीन बजे अचानक एसबीआई की राजीव नगर शाखा में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरे बैंक को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय नागरिकों और दो दमकल गाड़ियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दुर्घटना में बैंक के कई कम्प्यूटर और कागजात सहित फर्नीचर जल कर राख हो गए। कागजातों में कई महत्वपूर्ण कागजात भी बताए जाते हैं।
आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है लेकिन पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि शार्ट सर्किट के कारण बैंक में आग लग लगी। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें