सिक्किम को अपनी पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करने के लिए 'सर्वश्रेष्ठ राज्य' का पुरस्कार मिला है। राज्य सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया कि पंचायती राज दिवस समारोह में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश और केंद्रीय पंचायती राज और जनजातीय विकास मंत्री वी.किशोर चंद्र देव ने सिक्किम के ग्रामीण प्रबंधन और विकास मंत्री सी.बी. कारकी को 2011-12 के लिए पंचायत सशक्तीकरण और जवाबदेही प्रोत्साहन योजना (पीईएआईएस) पुरस्कार प्रदान किया।
राज्य ने 1.36 करोड़ रुपये के कुल पांच पुरस्कार जीते। कारकी ने कहा कि सिक्किम में यूरोपीय देशों की तरह गांवों का विकास कर इसे पूरब का स्विट्जरलैंड बनाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें