भारत-नेपाल सीमा पर आइएसआइ की गतिविधियां बढ़ गयी हैं. महाराजगंज-नेपाल सीमा पर चालीस घुसपैठियों को हिरासत लिया गया है. महाराजगंज-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने रविवार शाम काठमांडू से आ रहे चालीस संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया. ये लोग सोनौली सीमा से होते हुए भारत आ रहे थे.
हिरासत में लिए गये लोगों में दस पुरूष, छह महिलाएं और शेष बच्चे हैं. सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि इनमें आतंकी संगठन मुजाहिदीन से जुड़े लोग हो सकते हैं. बताया जाता है कि इनमें से कई लोग पाकिस्तान की यात्रा कर चुके हैं. इन सभी को नौतनवां के एक गेस्ट हाउस में रखा गया है. जहां इनसे पूछताछ की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि इन दिनों नेपाल सीमा के रास्ते बांग्लादेशी और पाकिस्तानी नागरिकों की घुसपैठ बढ़ गयी है.
सूत्रों के अनुसार आइएसआइ के एजेंट भारत-नेपाल सीमा के रास्ते भारत में आने के फिराक में लगे हुए हैं. इनका संबंध माओवादियों से होने की आशंका है. आइएसआइ माओवादियों को हथियार की आपूर्ति भी समय-समय पर करता रहा है. पिछले वर्ष बिहार के किशनगंज और अररिया में जाली नोटों के साथ पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा गया था. पूछताछ में उसका संबंध आइएसआइ से होने की बात सामने आयी थी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें