अमरनाथ यात्रा के लिए इस साल रजिस्ट्रेशन सात मई से शुरू होगा। श्राइन बोर्ड के सीईओ ने इस बात की जानकारी दी। यात्रा की शुरूआत 25 जून से होगी।
बल्ताल और चंदनवाड़ी दोनों रूटों के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरूआत एकसाथ होगी। रजिस्ट्रेशन विभिन्न बैंकों के 174 ब्रांचों से और ऑनलाइन कराया जा सकेगा। इन बैंकों में जम्मू और कश्मीर बैंक के 121 ब्रांच, यश बैंक के 49 ब्रांच और डिस्ट्रिक कोऑपरेटिव बैंक के चार ब्रांच होंगे। रजिस्टेशन के बारे में और ज्यादा जानकारी बोर्ड के वेबसाइट www.shriamarnathjishrine.com से ली जा सकती है।
1445 रुपये में पहुंचे गुफा तक: आप महज 1445 रुपये देकर हेलिकॉप्टर की मदद से अमरनाथ गुफा तक पहुंच सकते हैं। दूसरे रास्ते से गुफा तक पहुंचने का किराया 2355 रुपये है। जो यात्री इस सुविधा का फायदा लेना चाहते हैं वे बोर्ड की वेबसाइट पर रिजवेर्शन करा सकते हैं।
1 टिप्पणी:
आर्य जाति कब जानेगी कि पाखंड ने सदा उसका विनाश किया है.
एक टिप्पणी भेजें